राहुल गाँधी ने किसानों और युवाओ के लिये मध्यप्रदेश में की ये बाते, सरकार बनते ही बदलेगी हालात

आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मप्र मे विशाल सभा को संबोधित करते हुए किसान मजदूर तथा युवाओ के मुद्दे को उठाया।

उनके भाषण मे किसानों तथा युवाओ से जुडे अंश निम्न है –

देश को खड़ा करने का काम देश के किसानों, माताओं, बहनों, युवाओं, छोटे दुकानदारों ने किया है| इस देश को देश की जनता ने बनाया है

हम चाहते हैं कि किसान बोल पाये कि मेरे जो हाथ फटे हैं, मेरे दिल में जो दर्द है, मेरी सरकार उसको समझती है| वो मेरे लिये काम करेगी| कांग्रेस की सरकार ये करके दिखाएगी

किसान दिन भर काम करता है। मोदी जी ने कहा था सही दाम दिलवायेंगे। कुछ नहीं किया। जो बोनस मिलता था वो भी छीन लिया

आप बीमा का पैसा जमा कराते हैं लेकिन, जब जरुरत पड़ती है तो सरकार कहती है कि आपको पैसा नही देगे

हर जिले में हम फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगवायेंगे। आपके खेतों के पास। हम मध्य प्रदेश को फूड प्रोसेसिंग में पहले नंबर पर पहुंचाकर दिखा देंगे

मोदी जी ने युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन, जहां कही भी देखो मेड इन चाईना है| युवाओं को रोजगार नहीं है

हम आपके मन की बात सुनकर सरकार चलाना चाहते हैं – किसान, युवा, माताओं-बहनों, दुकानदारों के मन की बात

हिंदुस्तान ने नरेन्द्र मोदी पर भरोसा खो दिया है| अब उनकी मन की बात भी कोई नहीं सुनता| लोग कहते हैं ये तो झूठी बात है

हमारी सरकार बनने पर कर्नाटक की तरह मप्र के किसानों का पूर्ण रूप से कर्ज माफ किया जायेगा

राहुल गांधी की सभा मे उमडते सैलाब को देखकर भाजपा नेता बौखलाहट मे है वो उजूल फिजूल के बयान दे रहे है आज मिले जबरदस्त समर्थन से ये तो तय हो गया कि अब सत्ता परिवर्तन निश्चित हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here