लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल के इस्तीफे के बाद राहुल गांधी को मनाने की हर कोशिश नाकाम गई अब राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि वह अब कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं। राहुल गांधी ने कहा कि “मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं अब पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूँ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी को जल्द ही नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करे।
राहुल गांधी के बयान से साफ है कि कांग्रेस का संकट और गहरा गया है। राहुल के अध्यक्ष न रहने इस वक्त कांग्रेस में कोई अध्यक्ष नहीं है।
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पार्टी का नया अध्यक्ष एक महीने पहले ही चुन लिया जाना चाहिए था।
राहुल के इस्तीफे के बाद हर तरह स्व कोशिश की गई कि उन्हे मनाया जा सके पर राहुल गांधी किसी की बातों से नही माने और अब खुद को अध्यक्ष पद से अलग कर चुके हैं
राहुल गांधी के इस बयान के बाद अब लगभग तय है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष नेहरू गांधी परिवार से बाहर का होगा। क्योंकि, राहुल गांधी अब किसी भी कीमत पर इस्तीफा वापस लेने के मूड में नहीं हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद ही CWC को अपना इस्तीफा सौंपा था। हालांकि, पार्टी के दिग्गज नेता उन्हें मनाने में लगे थे लेकिन वह किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं हैं।
542 लोकसभा सीटों के लिए हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 52 सीटों पर जीत मिली जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष के तौर पर चुनावों में पार्टी की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी ली और अपना इस्तीफा CWC को सौंपा था।