प्रियंका गांधी ने आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से दिया ये 11 सुझाव

कोरोना महामारी को लेकर देश मे जारी लॉक डाउन के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फिर एक बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लल लोगों को राहत देने के लिए 11 सुझाव दिए हैं।

पत्र में प्रियंका ने लिखा कि आपके पिताजी के निधन के बाद मैं पहली बार आपको पत्र भेज रही हूं। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे और इस कठीन दौर में आपको हौसला दें।

घर के लोन पर लगने वाली ब्याज दर को शून्य किया जाए। EMI जमा करने की बाध्यता को अगले छः महीनों के लिए स्थगित किया जाए।

प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस माफी की घोषणा की जाए और लोन पर लगने वाली ब्याज दर शून्य करने के साथ ही इसे जमा कराने की बाध्यता छह महीने के लिए स्थगित की जाए।

किसानों के फसल खरीद की गारंटी सुनिश्चित करे सरकार। बिजली बिल माफ किया जाए।

किसानों के लोन पर भी चार महीने का ब्याज माफ हो। उनके क्रेडिट कार्ड तथा अन्य लोन पर कटी हुई आर-सी पर तुरंत रोक लगाई जाए और उस पर भी पेनाल्टी और ब्याज माफ किया जाए।

शिक्षा मित्र, आशा बहनों, आंगनबाड़ी कर्मी, रोजगार सेवक व अन्य संविदा कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाए।

बुनकरों, दस्तकारों के हर परिवार को मिले हर महीने 12 हज़ार रुपये की क्षतिपूर्ति, बैंक व बिजली कर माफ किया

किसानों की सम्पूर्ण फसल ख़रीदने की गारंटी की जाए। गन्ना सहित सारे भुगतान तुरंत किए जाएँ।

लाॅकडाउन से बुनकरी उद्योग पूरी तरह चौपट हो चुका है। अतः बिजली माफ तथा परिवारों को 12000 प्रतिमाह क्षतिपूर्ति राशि दी जाये।

यूपी में छोटे व मंझोले उद्योगों का बैंक लोन माफ किया जाए। इनके बिजली के पेंडिंग बिलों पर भी उदारतापूर्वक विचार कर उन्हें राहत देने की घोषणा की जाए।

नोटबंदी तथा जीएसटी के बाद इस लाॅकडाउन ने चिकनकारी उद्योग पर गहरी चोट की है। अत: परिवार को जीवन यापन के लिए 12000 प्रतिमाह दिया जाये।

कालीन उद्योग से जुड़े कारोबारियों तथा मजदूरों की आर्थिक मदद की जाये। इनके बैंक कर्ज माफ किये जायें।

पोल्ट्री उद्योग पर भी लाॅकडाउन का गहरा असर हुआ है। अतः सभी कारोबारियों को 100 रूपये प्रति मुर्गी आर्थिक सहायता दी जाये।

कांच, पीतल सहित सभी घरेलू तथा लघु उद्योग लाॅकडाउन से पूरी तरह बिखर चुके हैं। इनकी समीक्षा तथा आर्थिक मदद की जाये। अभी तुरंत बैंक कर्ज माफ किया जाए।

इससे पहले भी प्रियंका ने पत्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई सलाह दे चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here