
लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही है इस बदलाव में कई ऐसे नेता जिन के कामकाज पर सवाल उठ रहे थे उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया है उनके जगह पर नए नेताओ की नियुक्ति की जा रही है। तो वहीं कई स्थानों पर नेताओं की जिम्मेदारी बढ़ाई जा रही है ऐसे में राहुल गांधी के नजदीकी और राहुल गांधी की टीम के माने जाने वाले गौरव गोगोई की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है। गोगोई को पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार के साथ ही त्रिपुरा और मणिपुर के प्रभारी के रूप में भी जिम्मेदारी दी गई है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री गोगोई पश्चिम बंगाल तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के प्रभारी की जिम्मेदारी पहले की तरह संभालते रहेंगे। श्री गोगोई को कांग्रेस अध्यक्ष ने यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। श्री वेणुगोपाल ने बताया कि वरिष्ठ नेता लुन्झिनो फ्लोरिओ पूर्वोत्तर के प्रभारी महासचिव के रूप में पहले की तरह काम करते रहेंगे।
अब देखना है कि गौरव गोगोई को मिली इस जिम्मेदारी को वो किस तरह से निभाते हैं। खासतौर पर जब नॉर्थ ईस्ट में भाजपा की पकड़ मजबूत होती जा रही है और कांग्रेस लगातार वहां पर कमजोर हो रही है ऐसे में गौरव गोगोई के लिए यह चुनौतीपूर्ण है कि पार्टी को पुनः नार्थ ईस्ट में मजबूत किया जाए।