पूर्व CM शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व PM मनमोहन सिंह , सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री , केंद्रीय मंत्री , केरल की राज्यपाल और कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष जैसे पदों पर रहकर हमेशा सक्रिय राजनीति में रहकर देश निर्माण में भूमिका निभाने वाली शीला दीक्षित का शनिवार को देहांत हो गया.

पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को निजामुद्दीन स्थित आवास पर रविवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस दफ्तर लाया गया. जहां पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह , UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले उनके आवास पर लालकृष्ण आडवाणी , सुषमा स्वराज , उमर अब्दुल्ला सहित देश के कई दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के सम्मान में दिल्ली सरकार ने 2 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here