बीजेपी सांसद सनी देओल का सदस्यता रद्द होना लगभग तय , चुनाव आयोग ने पकड़ा ये गलती

अभिनेता से नेता बने बीजेपी सांसद सनी देओल की परेशानी कम होती नजर नही आ रही है। पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सदन पहुंचे सनी देओल की पर लोकसभा चुनाव में तय सीमा से 8 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने का आरोप है।

चुनाव आयोग के चुनाव नियमों के तहत लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते थे, लेकिन उनका चुनाव संबंधी खर्च 78 लाख रुपये से भी ज्यादा तक पहुंच गया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स ये बता रही हैं कि सनी देओल ने रिटर्निंग ऑफिसर को महज 36 लाख रुपये के खर्च का ही हिसाब बताया था। लेकिन, रिटर्निंग ऑफिसर के हिसाब से उनके खर्च में 42 लाख रुपये अतिरिक्त जुड़ गया। पंजाब में ये सिर्फ सनी देओल के साथ ही नहीं हुआ है, लेकिन देओल की दिक्कत ये है कि उनका खर्च निर्धारित सीमा को पार कर गया।

जीत के बाद से ही उनकी जो दिक्कतें शुरू हुई हैं, वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं। मिली जानकारी के अनुसार अब गुरदासपुर जिला स्तरीय चुनाव निगरानी समिति की जांच में भी ये बात सामने आई कि देओल ने करीब साढ़े आठ लाख रुपये ज्यादा खर्च किए हैं।

दरअसल, सनी देओल के हिसाब में 42 लाख रुपये अतिरिक्त इसलिए जोड़ा गया, क्योंकि चुनाव आयोग अलग-अलग ऑब्जर्बरों के माध्यम से भी उम्मीदवारों के खर्च पर निगरानी रखता है। ऐसे में अगर प्रत्याशी किसी खर्च का हिसाब नहीं भी देता है या कम बताता है, तो ऑब्जर्बर का आकलन भी देखा जाता है। यही कारण है कि बीजेपी सांसद ने अपना हिसाब सिर्फ 36,13,221 रुपये दिखाया था, जबकि डिस्ट्रिक्ट रिटर्निंग ऑफिसर ने उनका खर्च करीब 42 ,38, 371 रुपये ज्यादा यानी 78,51,592 रुपये माना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा से ज्यादा खर्च करने की बात सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने चुनाव आयोग से सनी देओल की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग शुरू कर दी है। पंजाब कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष जाखड़ गुरदासपुर में दूसरे नंबर पर रहे थे और विनोद खन्ना के निधन के बाद हुए उपचुनाव में वही इस सीट से सांसद चुने गए थे। इस चुनाव में सनी देओल ने उन्हें 82,459 मतों से पराजित किया था।

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव निर्धारित खर्च से अधिक राशि खर्च करने पर सदस्यता रद्द हो जाती है और दूसरे नम्बर के प्रत्याशी को विजय घोषित कर दिया जाता है। इसलिए अगर आरोप सही निकला तो सनी देओल की सदस्यता रद्द हो जाएगी और दूसरे नम्बर पर रहे प्रत्याशी सुनील जाखड़ को गुरदासपुर का सांसद घोषित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here